उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून और नैनीताल में स्थित राजभवन (Raj Bhavan) का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ (Lok Bhavan) कर दिया है। राजभवन सचिवालय की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के 25 नवंबर 2025 को जारी पत्र और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद यह बदलाव आधिकारिक रूप से लागू हो गया है। राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी अधिसूचना में साफ तौर से कहा गया है कि अब से उत्तराखंड के दोनों राजभवन देहरादून लोक भवन और नैनीताल लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे।






