भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’..इस गीत से कितने ही भाई-बहनों ने खुद को कनेक्ट किया होगा। जाने कितने इसे सुनकर रोए भी होंगे। आखिर भाई-बहन का रिश्ता होता ही ऐसा है जिसमें प्यार, फिक्र और हर कदम पर साथ देने का भाव होता है। ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसके देखकर आपकी आंखें भीग जाएंगी और होठों पर मुस्कान आ जाएगी।
इसमें एक भाई बहन है..बहन दिव्यांग है और व्हीलचेयर पर बैठी है। उसके हाथों में बास्केटबॉल की बॉल है और भाई ने एक मोबाइल बास्केटबॉल स्टैंड है। छोटे से भाई ने उस स्टैंड को झुकाकर उसकी बास्केट एकदम अपनी बहन की व्हीलचेयर के पास रख दी है। इसमें उसे बहुत एफर्ट लगाना पड़ रहा है लेकिन उसने तब तक स्टैंड के पूरी ताकत लगाकर झुकाए रखा जब तक बहन ने बॉल बास्केट में डाल नहीं दी। ये होने के बाद बैकग्राउंड से दोनों के पापा की आवाज आती है जो उन्हें चीयर करते हैं। ये बहुत ही इमोशनल वीडियो है जो न सिर्फ भाई बहन की बॉन्डिंग को ज़ाहिर कर रहा है बल्कि एक छोटे से बच्चे की संवेदनशीलता भी दिखा रहा है।
This brother is helping his sister to make the shot! pic.twitter.com/2sUnFPUEFI
— Human Being Bros (@HumanBeingBr0s) July 12, 2022