Datia : बिना मास्क लगाए चालान काट रही थी गोराघाट पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

viral video

दतिया, सत्येन्द्र रावत। देशभक्ति जनसेवा का भाव लेकर जब पुलिस आमजन को कानून का पाठ पढ़ाती है तो पहले खुद को भी नियमों पालन करना होता है। वहीं जब स्वयं पुलिस ही कानून के नियमों का उल्लंघन करें तो सवाल तो खड़े होंगे ही। ऐसा ही मामला गोराघाट पुलिस का सामने आया है, दतिया (Datia) के गोराघाट से। जहां पुलिस के एएसआई (ASI) सुनील शर्मा व अम्बिका नन्द शर्मा जब कोरोना नियमों (corona rules) का पालन कराने के लिए दल-बल के साथ सड़कों पर उतरे तो मामला उल्टा पड़ गया।

Read also…इंदौर गोलीकांड आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 28 तक पुलिस रिमांड पर

दरअसल गोराघाट पुलिस इंदरगढ़ रोड स्थित खजूरी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। जहां सहायक उपनिरीक्षक सुनील शर्मा व अम्बिका नन्द शर्मा आरक्षक राजकुमार शाक्य व सैनिक राममिलन एवं रामनरेश के साथ कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लोगों के चालान काट रहे थे। लेकिन किसी भी पुलिस वाले ने चेकिंग के दौरान मास्क नहीं लगाया था। तभी वहां एडवोकेट प्रीतम सिंह रावत चार पहिया वाहन से गुजरे उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया और चालान काटने की बात करने लगे जब एडवोकेट प्रीतम सिंह रावत ने कारण पूछा तो पुलिसवालों का कहना था कि आपने मास्क नहीं लगाया है। जिसके बाद एडवोकेट प्रीतम ने घटना का वीडियो बनाते हुए पुलिस पर सवाल खड़े किए और कहा कि पुलिस भी बिना मास्क लगाएं खड़ी हुई है, आप लोगों के भी चालान कटने चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur