श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, इमरजेंसी लागू, कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भाग जाने के बाद से श्रीलंका में हालात और खराब हो गए है। जानकारी के मुताबिक, देश में अपने खिलाफ भारी प्रदर्शन के बीच गोटबाया बिना इस्तीफा दिए ही मालदीव्स के लिए निकल गए है। गोटबाया अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंचने के बाद ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे। अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं है, लेकिन वह मालदीव से साउथ एशिया के किसी देश में जाएंगे। हालांकि, इस बीच रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है।

इसके बाद उग्र प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है। इस दौरान कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते ही पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी है। पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। आदेश के मुताबिक, दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj