भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेट की दुनिया बहुत ही मजेदार है। यहां अक्सर कुछ न कुछ ऐसा मिल जाता है जो अनूठा होता है। ऐसा ही फनी वीडियो है एक छोटी बच्ची और उसके दोस्त का। ये दोस्त और कोई नहीं बल्कि एक कुत्ता है। इस बच्ची और डॉगी ने इस वीडियो में सभी का दिल जीत लिया है।
वीडियो में बहुत ही क्यूट बच्ची पिंक कलर का स्कर्ट पहने पोनीटेल बनाए बाकायदा गा रही है। उसके पास एक माइक है और छोटा सा गिटार भी। हालांकि ये गाना हमें समझ नहीं आ रहा, लेकिन उसके डॉगी दोस्त को ये पूरी तरह समझ रहा है। इतना ही नहीं, डॉगी उस बच्ची के सुर में सुर भी मिला रहा है। एक तरफ बच्ची माइक पर पूरे स्वैग के साथ गा रही है वहीं उसकी बगल में बैठा डॉगी ऊपर मुंह उठाकर अपना सुर निकाल रहा है। अब भले ही हमें ये जुगलबंदी समझ न आए लेकिन देखने में मज़ा बहुत आ रहा है। वहीं ये दोनों फ्रेंड्स भी इस मूमेंट को भरपूर इन्जॉय कर रहे हैं।
Stars 🌟 😂 pic.twitter.com/566hagVZs2
— Funny Videos / Viral Videos (@SeeFunnyVideo) May 6, 2022