मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। जावेद अख्तर से 1942 अ लव स्टोरी के गीत लिखने के लिए कहा गया और जब उन्होने हीरोइन मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को देखा तो उनके ज़हन से जो अल्फाज़ निकले वो एक अमर गीत बन गया। आज भी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गीत की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। एक इंटरव्यू में जावेद साहब ने कहा था कि मनीषा कोइराया की मासूमियत और खूबसूरती ने उन्हें इस गीत को लिखने की प्रेरणा दी।
Diwali 2021 : ब्रिटेन रॉयल मिंट ने पहली बार जारी किया देवी लक्ष्मी का Gold Bar, जानिये डिटेल्स
मनीषा कोइराला का सौंदर्य बेहद निष्पाप और मासूम था। वहीं उनकी अदाकारी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। इस नेपाली मूल की अभिनेत्री ने सौदागर, बांबे, अकेले हम अकेले तुम, मन, अग्निसाक्षी, इंडियन, दिल से सहित कई फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी। लेकिन बाद में वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गई। हालांकि अपनी बहादुरी से उन्होने इस बीमारी को मात दी और आज भी वो काफी फिट और एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होने सोशल मीडिया पर अ्पनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फिर वो चर्चाओं में आ गई हैं। इनमें वो काफी स्टाइलिश और फिट नजर आ रही हैं लेकिन उनके चेहरे पर उम्र का असर साफ दिख रहा है। इस तस्वीर को देखकर उनके कई फैन्स इसमें पुरानी मनीषा की झलक न पाकर निराश भी हुए हैं, लेकिन उनकी जीवटता और एनर्जी को बहुत सारे लोग एप्रिशियेट भी कर रहे हैं। अब तक इस फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram