ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आँखों को धोखा देने वाली फ़ोटो। ये कुछ इस तरह की फ़ोटो होती है जो दिखने में आपको अलग दिखाई देती है लेकिन जब आप उन्हें ध्यान से देखते हैं तो ये कुछ और ही निकलती है। हमारे दिमाग़ और आँखों के बीच जो तालमेल होता ये वो इन फ़ोटो को देखकर थोड़ा गड़बड़ा जाता है।
जब हम इस तरह की फ़ोटो को हल करते हैं तो हमारा दिमाग़ अलग तरीक़े से सोचने पर मजबूर हो जाता है और हमारी आंखें भी अलग अलग नज़रिए को देखने के लिए मजबूर हो जाती है। यह सिर्फ़ मनोरंजन का एक ज़रिया नहीं है बल्कि हमारे दिमाग़ और हमारी आँखों को तेज करने का भी एक अच्छा तरीक़ा है।

इस Optical Illusion में क्या खास है?
आज का टेस्ट भी बड़ा मज़ेदार है। आपके सामने एक तस्वीर मौजूद है जिसमें आपको कई सारे 5 दिखाई दे रहे होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि इन 5 नंबर की भीड़ में कहीं न कहीं 3 नंबर भी छिपा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इस 3 नंबर को केवल वही लोग ढूंढ पाते हैं, जिनकी नज़रें तेज़ होती है और जिनका दिमाग़ भी तेज होता है।
अगर आप इस तरह के टेस्ट हल करना पसंद करते हैं, तो आपको से भी ज़रूर हल करना चाहिए। आपका चैलेंज यह है, आपको इसे हल करने के लिए मात्र 10 सेकंड का समय दिया गया है। अगर आप दिए गए समय के अंदर इसे हल कर पाते हैं, तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि वाक़ई में आपका दिमाग़ और आंखें बेहद तेज़ है, तो क्या आप इसे हल करने के लिए तैयार है।
क्या Optical Illusion में छिपा 3 मिल गया है?
क्या आपको नंबर 5 की भीड़ में छिपा हुआ नंबर 3 मिल गया है, अगर हाँ तो बहुत बहुत बधाई, अगर आपको अब तक छिपा हुआ नंबर तीन नहीं मिला है, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, इस टेस्ट का मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके दिमाग़ और आँखों की एक्सरसाइज करवाना है, अगर आपको यह पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज़रूर शेयर करें।
Optical Illusion का उत्तर