सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हो रही है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 52 से भरे एक इमेज में छुपे हुए हैं नंबर 55 और 25, जिन्हें ढूंढने का टास्क है बस 7 सेकंड में। अब सवाल ये है कि क्या आप इतनी तेज़ नजर रखते हैं?
ऑप्टिकल इल्यूजन अक्सर लोगों के दिमाग और आंखों की शक्ति को परखने का सबसे दिलचस्प तरीका होते हैं। इस बार की वायरल पहेली में नंबर 52 के बीच दो अलग-अलग नंबर 25 और 55 छुपे हैं। इन दोनों को सिर्फ 7 सेकंड में ढूंढना एक तरह की माइंड एक्सरसाइज है। इसे ना सिर्फ मज़े के लिए शेयर किया जा रहा है, बल्कि ये लोगों के कॉन्सन्ट्रेशन और ऑब्जर्वेशन स्किल को भी टेस्ट कर रहा है।

ऑप्टिकल इल्यूजन से कैसे होता है ब्रेन टेस्ट? (Optical Illusion)
ऑप्टिकल इल्यूजन में दिमाग को भ्रमित करने वाली इमेजेस का इस्तेमाल किया जाता है, जो देखने में सामान्य लगती हैं, लेकिन उनमें कुछ खास छुपा होता है। यह तकनीक ब्रेन की प्रोसेसिंग स्पीड और विजुअल फोकस का टेस्ट करती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे चैलेंजेस को तेज़ी से हल करता है, तो उसके ब्रेन की एक्टिविटी बेहतर मानी जाती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऐसे पज़ल्स की धूम रहती है, लोग खुद को टेस्ट करना पसंद करते हैं।
52 की भीड़ में 25 और 55 कैसे ढूंढें?
इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन में पूरे इमेज को 52 से भरा गया है। लेकिन इसमें कहीं ना कहीं 25 और 55 भी छुपे हैं। इन्हें पहचानने के लिए आपको अपनी नजरों को स्क्रीन पर स्कैन करना होगा। टिप ये है कि पूरे इमेज को एक बार में देखने की बजाय सेक्शन वाइज देखें, जैसे ऊपर की लाइन, फिर बीच और आखिर में नीचे। कई यूज़र्स ने माना कि वो दोनों नंबर सिर्फ 5-6 सेकंड में ढूंढ पाए, वहीं कुछ को 20 सेकंड भी लगे।