Social media viral : ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने को लेकर सबसे अलग अलग अनुभव होते हैं। आमतौर पर ये एक सहूलियत वाला विकल्प है कि घर बैठे ऐप के जरिए खाना ऑर्डर कर दिया। कई बार तो खास मौकों पर काफी अच्छे डिस्काउंट भी मिल जाते हैं। लेकिन कई बार खाना हमारे मन मुताबिक नहीं होता। कभी वो ठंडा होता है, कभी बेस्वाद तो कई बार पोर्शन साइज कम लगता है। लेकिन ये आम शिकायतें हैं। किसी किसी को तो ऐसे अनुभव हुए हैं, जो हैरत में डाल देते हैं।
खाने के साथ मिली दवा
हाल ही में ऐसा ही वाकया हुआ मुंबई के एक शख्स के साथ। क्रिसमस ईव पर उसने स्विगी (Swiggy) से खाना ऑर्डर किया और वो भी किसी छोटी जगह से नहीं बल्कि कोलाबा के मशहूर लियोपोल्ड कैफे (Leopold Cafe) से। लेकिन जब उसे खाना डिलीवर हुआ तो वो चौंक गया। खाने में उसे दवा का रैपर मिला जिसमें बाकायदा एक कैप्सूल नजर आ रहा है। इसे देखकर लग रहा है कि ये दवा भी खाने के साथ पक गई है। अपने भोजन में अधपकी दवा देखकर इस शख्स का दिमाग चकरा गया।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया एक्स पर Ujwal Puri नाम के अकाउंट से ये सारा मामला और खाने की फोटो शेयर की गई है। साथ में इस व्यक्ति ने लिखा है कि ‘मेरा मुंबई क्रिसमस सरप्राइज़..ने लियोपोल्ड कोलाबा से स्विगी से खाना ऑर्डर किया, मेरे खाने में यह आधी पकी हुई दवा मिली।’ उसने अपनी पोस्ट में स्विगी को भी टैग किया है जिसके बाद ऐप के एक प्रतिनिधि ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम रेस्तरां से बेहतर की उम्मीद करते हैं, हमें थोड़ा समय दीजिए। हालांकि इसी बीच पोस्ट पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स किए हैं जिसमें से कुछ तो काफी मजेदार हैं। एक ने लिख है कि ‘अगर आप खाना खाकर बीमार पड़ जाएं तो..इसके लिए एहतियात के तौर पर दवा दी है। वहीं दूसरा लिख रहा है ये यकीनन कोई जादुई दवा होगी।
https://twitter.com/ompsyram/status/1738964817061523969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738964817061523969%7Ctwgr%5Ec9b55f6bc3b574bd4d79f7ef4319693c257f3094%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fman-finds-medicine-with-wrapper-in-food-ordered-from-famous-mumbai-cafe-swiggy-reacts-4742978