चाय बेचने वाले शख्स की प्रेरक कहानी, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। काम कोई भी छोटा नहीं होता, अगर आप उसे पूरी मेहनत और लगन से करते हैंं तो उसका बेहतर परिणाम निकलता है। हमने ऐसी कितनी कहानियां सुनी हैं जिसमें असंभव लगने वाली परिस्थितियों में लोगों ने अपनी जीजिविषा से जीवन की दिशा बदल दी। ऐसा ही एक किस्सा उद्योगपति आनंद महिंद्रा की ट्विटर वॉल पर शेयर हुआ है।

छोटी स्कर्ट पहन Malaika Arora ने मचाया बवाल, तस्वीर देख बेकाबू हुए फैंस

एक शख्स ने उन्हें ट्वीट करते हुए अपने पिता की कहानी बताई है। सुंदर शेट्टी नाम के इस व्यक्ति ने लिखा है ‘नमस्कार आनंद सर। मेरे पिता ने 1965 में महिंद्रा कांदिवली कारखाने की कैंटीन में एक चाय वाले के रूप में अपना करियर शुरू किया। बाद में उनकी योग्यता को देखते हुए अधिकारी ने उन्हें कारखाने के वेल्डिंग सेक्शन में नौकरी की पेशकश की।’ इस तरह चाय बेचने वाला एक शख्स आज अधिकारी बन चुका है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।