Whistle Jar : इन व्हिसल जार को देखकर रह जाएंगे दंग, निकालते हैं पशु-पक्षियों की आवाज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ये दुनिया अनोखी चीजों से भरी हुई है। हमें कभी कभी लगता है कि हमने अपने जीवन में सबसे अचरज वाली बात देख ली, लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि हमा आश्चर्य से भर जाते हैं। संसार अपने आप में जैसे कला का एक अद्भुत नमूना है और यहां ऐसे ऐसे कलाकार हैं जों नित नए जादू रचते रहते हैं। इसीलिए ये दुनिया सुंदर और निराली है।

Hair Fall : नारियल के तेल में मिला लें बस ये 2 चीजें, एक हफ्ते में दूर होने लगेगा गंजापन

आपने कई तरह के जार देखे होंगे। कोई सामान, खाद्य पदार्थ या द्रव्य रखने के काम आने वाले जार की विस्तृत दुनिया है। अलग अलग आकार, प्रकार, रंग ढंग, मटेरियल के हजारों जार बाजार में मौजूद है। आजकल सामान रखना ही जरुरी नहीं है, जार का सुंदर होना भी मायने रखता है ताकि आपका एस्थेटिक बरकरार रहे। इसीलिए आपकी जरुरत और पसंद के मुताबिक हर तरह का जार मिल जाएगा चाहे वो ट्रेडिशनल डिजाइन का हो या एकदम मॉडर्न। लेकिन हम जिस तरह का जार आपको दिखाने जा रहे हैं, यकीनन वैसा आपने पहले नहीं देखा होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।