Fri, Dec 26, 2025

Video : Genelia D’souza ने जिम में किया कुछ ऐसा कि गिर पड़े लोग, देखिये वीडियो

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Video : Genelia D’souza ने जिम में किया कुछ ऐसा कि गिर पड़े लोग, देखिये वीडियो

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वो सोशल मीडिया और अलग अलग प्लेटफार्म्स पर काफी एक्टिव रहती है। उनकी क्यूटनेस और बबली अंदाज़ के आज भी ढेर सारे फैन्स हैं और उनके फोटो और वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।

दिल्ली में पूरी क्षमता से खुलेंगे सिनेमाघर, शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

जेनेलिया डिसूजा अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है। हाल ही में उनका एक जिम का वीडियो सामने आया है, लेकिन इसे देखकर लोग फिटनेस पर ध्यान देने की बजाय हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एक बार फिर जेनेलिया का फनी और बिंदास अंदाज दिख रहा है। इंस्ट्राग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में वो जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, और वेट पुलिंग करते करते अचानक वो जोर से गाना गाने लगती है। उनके यकायक गाना गाने से साथ बैठा शख्स हकबकाकर गिर पड़ता है। इस वीडियो को अब फैन्स के ढेर सारे लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)