मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। इसी के साथ उनके डांस ने भी फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। हाल ही में एक रियलिटी शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शिल्पा शेट्टी नागिन डांस (Nagin dance) करते हुए एंट्री लेती हैं। उनका ये धमाकेदार डांस वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी देखिए- Video : ऐश्वर्या राय की हमशक्ल है ये लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फिल्म ‘नागिन’ के आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा’ शिल्पा शेट्टी ने कमाल के मूव्ज़ किए हैं। टीवी रिएलिटी शो डांस दीवाने में शिल्पा शेट्टी बतौर गेस्ट पहुंची थीं और यहीं उन्होने एंट्री पर ये डांस किया। उनका डांस देखकर सभी के होश उड़ गए वहीं शो के होस्ट करण कुंद्रा (karan kundra) का रिएक्शन तो और मजेदार रहा। उन्होने कहा कि “बोलती बंद करा दी आपने मैम”। इसपर पर शिल्पा ने भी जवाब देते हुए कहा कि “मुझे लगा इस गाने पर एंट्री करने का सेंस बनता है, क्योंकि नागिन को आप ज्यादा पसंद करते हैं ना आजकल”। बता दें कि करण कुंद्रा इन दिनों टीवी सीरियर में नागिन का रोल निभाने वाली तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Shilpa Shetty ke iss dhuaandhaar entry ne kya Karan ki tarah udaa diye aapke bhi hosh? 🔥❤️
Dekhiye #DanceDeewaneJuniors har Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot @marzipestonji @kkundrra #NeetuKapoor #NoraFatehi pic.twitter.com/7JaNDMrdTA
— ColorsTV (@ColorsTV) June 1, 2022