क्या आपने कभी खाया है चाय में डुबोकर रसगुल्ला, वीडियो देखकर लोगों ने कहा ‘नर्क में भी नहीं मिलेगी जगह’

Rasgulla dipped in tea

Viral Video : सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में चाय का अपना ही मज़ा होता है। यूं तो चाय के शौकीनों के लिए कोई मौसम आड़े नहीं आता। भरी गर्मी में भी वो चाय पी सकते हैं। ये बात सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि हर चीज पर लागू होती है। जिसे जिस चीज का शौक हो वो कभी भी उसका आनंद उठा सकता है। फिर बात चाय की हो या रसगुल्ले की।

चाय के साथ रसगुल्ला

लेकिन क्या आपने कभी चाय और रसगुल्ला एक साथ खाया है ? वो भी अलग अलग नहीं बल्कि चाय में डुबोकर। ये सवाल अजीब लग सकता है लेकिन ये दुनिया अजीबोगरीब चीजों से ही तो भरी पड़ी है। यूं तो रसगुल्ला चाशनी में डूबा हुआ ही अच्छा लगता है और चाय अपनी तासीर में। लेकिन इन दिनों इतने अलग अलग फूड एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, जहां कुछ भी संभव है। अगर हरी मिर्च वाली आइसक्रीम और चॉकलेट डोसा मिल सकता है तो फिर चाय और रसगुल्ले का मेल क्यों नहीं हो सकता है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं। इसमें हम देखते हैं कि एक शख्स कुल्हड़ वाली चाय में रसगुल्ला डुबा देता है। ज़ाहिर सी बात है डुबोया है तो खाया भी होगा। लेकिन ये वाला प्रयोग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो the.fooodie.panda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसपर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है ‘चाय इंसाफ मांग रही है’ तो दूसरे ने लिखा है ‘मैंने केस कर देना है’। वहीं एक आहत भावना वाला शख्स लिख रहा है कि ‘पापियों तुम्हें नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी’। फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है और लोग इसपर कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News