जानिए कौन है बालमणि अम्मा, जिनके नाम पर गूगल ने बनाया आज खास डूडल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इतिहासकारों, साहित्यकारों, कलाकारों या आसान शब्दों में कहे तो जिस भी व्यक्ति ने इस दुनिया में मानवता पर अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से क्यों ना हो, उसे गूगल एक खास अंदाज में श्रंद्धाजलि देता है, जिसे हम आजकल गूगल डूडल (Google Doodle) के नाम से जानते है।

गूगल ने आज भी ऐसे ही एक महान भारतीय शख्सियत का गूगल डूडल बनाया है, जिन्हें मलयालम साहित्य की दादी भी कहा जाता है और उनका नाम है बालमणि अम्मा। गूगल ने मलयालम साहित्यकार बालमणि अम्मा (Balamani Amma) के 113वें जन्मदिन पर खास डूडल पेश किया है, जिसे केरल के आर्टिस्ट देविका रामचंद्रन ने तैयार किया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj