दूध के बारे में रोचक तथ्य
दुनिया में सबसे पहली दूध डेयरी सउदी अरब में खोली गई थी, इस दूध डेयरी में ऊंट का दूध बेचा जाता था
मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जो चीजे चाहिए वह सारी चीजे दूध में मौजूद होती है
जो दूध हम लोग बचपन से पीते आ रहे है, उसी दूध के बारे में कुछ अनसुने रोचक तथ्यों के बारे में जानेगे
एक गिलास दूध में जितनी कैल्सियम की मात्रा होती है, उतनी मात्रा 16 गिलास पालक के जूस में होती है।
दूध पीने से किडनी में पथरी की संभावना बहुत ही कम हो जाती है ।
पैक्ड दूध ( मदर डेरी, अमूल, नेस्ले, डैनोन) में विटामिन ए, आयरन और कैल्शियम ऊपर से भी मिलाया जाता है।