चेहरे के लिए कुमकुमादी तेल के 5 फायदे

औषधीय गुणों से भरपूर (Full of medicinal properties) इस तेल में एंटी-ह्यपरपिगमेंटशन, एंटी-ऑक्सीडेंट, मॉइस्चराइजर, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और कुदरती सनस्क्रीन जैसे गुण पाए जाते हैं।

झाइयों के लिए लाभदायक (Beneficial for hyperpigmentation) कुमकुमादी तेल का उपयोग झाइयों के लिए भी किया जाता है। इस तेल की मालिश से काले धब्बे, काले घेरे, झाइयां जैसी समस्याएं ठीक हो सकती हैं।

नेचुरल सनस्क्रीन (Natural sunscreen) दूप से होने वाले नुकसान और यूवी किरणों के खतरे से बचाव के लिए कुमकुमादि तेल फायदेमंद होता है। यह हानिकारक किरणों और प्रदूषण से होने वाली हानि से भी बचाव करता है l

साइड-इफ़ेक्ट से दूर  (Has no side-effects) इसका उपयोग करने से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नही होते है l