घर में ये 5 पौधे लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस ये एक गलती ना करें 

पौधे ना सिर्फ घर को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक भी होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है.

1.अनार का पौधा

अनार ना सिर्फ स्वाद, सेहत के लिहाज से बेहतर होता है, बल्कि इसका पौधा आर्थिक मोर्चे पर इंसान को समृद्ध बनाता है. घर के सामने अनार का पौधा लगाने से कर्

2. बांस का पौधा

बांस का पौधा- घर के सामने बांस के पौधे का होना भी बहुत शुभ माना जाता है

दूब का पौधा- यदि आप गार्डन या घर के सामने दूब का पौधा उगा लें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी.

3. दूब का पौधा

वास्तु शास्त्र में बेल के पेड़ को भी शुभ माना गया है

4. बेल का पौधा

घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

5. मनी प्लांट