आप फटे हुए दूध से कई व्यंजन बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे कौन से डिश हैं, जिन्हें आप घर पर फटे हुए दूध से बना सकते हैं।
फटे हुए दूध से छैना मुरकी बनाना बहुत आसान होता है। इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है।
आप मैदा, बेकिंग सोडा और सुगर को फटे दूध के साथ मिलाकर स्वादिष्ट मिल्क केक बना सकते हैं, जो खाने में बहुत टेस्टी होता है।
यदि आपको भी Doughnuts पसंद है तो आप फटे हुए दूध से Doughnuts भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बटर, अंडा, मैदा, बेकिंग पाउडर, नमक और चीनी की जरूरत होगी।
फटे हुए दूध से आप घर पर टेस्टी मावा केक भी बना सकते हैं। इसका स्वाद मार्केट में मिलने वाले मावा केक जैसा ही होगा।
रसमलाई कई लोगों की पसंदीदा डिश होती है। आप फटे हुए दूध से टेस्टी और रसभरी रसमलाई भी बना सकते हैं।