एक 90 वर्षीय व्यक्ति प्रतिदिन 120 कुत्तों को पकाता और परोसता है! वीडियो हुआ वायरल
कुछ लोगों में इंसानियत कूट कूट कर भरी होती हैं. उनके अंदर जानवरों के लिए असीम प्रेम होता है. खासकर कुत्तों (Dogs) के प्रति लोगों में दया और देखभाल की भावना कुछ ज्यादा ही देखी जाती है.
90 साल की बुजुर्ग महिला गली के कुत्तों (Street Dogs) के लिए हर दिन खाना बनाती हैं और उनको खिलाने जाती हैं. इस वीडियो ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है.
क्या आप जानते हैं कि उस तरह की दादी क्या करती हैं? वे रोजाना आवारा कुत्तों को खाना बनाते और खिलाते हैं। आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले बुजुर्ग का वीडियो PawsInPadal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। एक हफ्ते पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1.42 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो की शुरुआत बुजुर्ग महिला द्वारा बिरयानी पकाने से होती है हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ था कि उसकी पोती अपनी दादी को अपने साथ कुछ आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए ले गई. वीडियो में बुजुर्ग महिला साथ आने के लिए काफी उत्साहित लग रही थी.
उसने अपने हाथों से आवारा कुत्तों को ऐसे प्यार और करुणा से खिलाया जो देखने में दिल को छू लेने वाला है. महिला का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे देखकर यूजर्स को बहुत खुशी हो रही है.
उसने अपने हाथों से आवारा कुत्तों को ऐसे प्यार और करुणा से खिलाया जो देखने में दिल को छू लेने वाला है. महिला का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे देखकर यूजर्स को बहुत खुशी हो रही है.