mpbreakingnews

4 एपिसोड की हॉरर-थ्रिलर जहां गांव बचाने की जंग में हीरो अपने करीबियों को खो देता है और क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देगा

mpbreakingnews

नेटफ्लिक्स पर मौजूद बेताल वेब सीरीज एक हॉरर-थ्रिलर जर्नी है, जो सिर्फ 4 एपिसोड में आपको रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देती है। इस कहानी में गांव को बचाने की कोशिश में हीरो को अपने ही साथियों को खोना पड़ता है, जो इसे और भी इमोशनल बनाता है।

mpbreakingnews

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘बेताल’ सीरीज, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई है। सीरीज में ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत कुमार सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है।

mpbreakingnews

गांव पर बेस्ड हॉरर-थ्रिलर स्टोरी, जो ‘पंचायत’ और ‘जय महेंद्रन’ जैसी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज से बिल्कुल अलग है। बेताल पूरी तरह डरावनी और थ्रिलर कहानी पेश करती है जिसमें माइथोलॉजिकल एंगल भी शामिल है।

mpbreakingnews

 बेताल वेब सीरीज में विनीत कुमार सिंह कमांडर विक्रम सिरोही के रोल में नजर आते हैं, जो एक सरकारी प्रोजेक्ट के तहत गांव में खुदाई करवाने पहुंचते हैं, लेकिन वहां उन्हें शैतानी ताकतों का सामना करना पड़ता है। 

mpbreakingnews

ब्रिटिश जॉम्बी सेना और माइथोलॉजिकल हॉरर का कॉम्बिनेशन, इस सीरीज को यूनिक बनाता है। एक रहस्यमय टनल में छिपी जॉम्बी सेना विक्रम सिरोही की टीम पर हमला कर देती है, जिससे पूरी कहानी में जबरदस्त सस्पेंस और एक्शन भर जाता है।

mpbreakingnews

क्लाइमैक्स में देखने को मिलता है इमोशनल ट्विस्ट, जहां गांव के लोग और विक्रम मिलकर ब्रिटिश कर्नल के नेतृत्व वाली जॉम्बी फोर्स का खात्मा करने की कोशिश करते हैं। एक गांव की लड़की की आज़ादी और बेताल के विनाश के साथ कहानी खत्म होती है।

mpbreakingnews

2020 में रिलीज हुई इस हॉरर सीरीज की IMDB रेटिंग 5.8 है, और इसे डायरेक्ट किया था पेट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने। हालांकि इसे मिक्स रिव्यूज़ मिले थे, लेकिन हॉरर-थ्रिलर फैंस के बीच इसकी कहानी आज भी चर्चा में रहती है।

mpbreakingnews

बेताल Netflix की टॉप हॉरर वेब सीरीज में गिनी जाती है, खासतौर से उन दर्शकों के लिए जो भारतीय पौराणिक कथाओं और जॉम्बी हॉरर का एक साथ फ्यूजन देखना पसंद करते हैं। कम एपिसोड्स में ही यह सीरीज गहरी छाप छोड़ जाती है।

सीरियल किलर के शातिर प्लान ने पुलिस को भी चौंका दिया जबरदस्त रेटिंग वाली इस फिल्म को देख ‘दृश्यम’ भूल जाओगे