mpbreakingnews

1989 में बनी एक फिल्म ने रिलीज़ हुए बिना ही जबरदस्त कमाई कर ली थी, सिर्फ इसके गानों ने ही करोड़ों रुपये कमा लिए थे, और आज भी उनका जादू बरकरार है।

mpbreakingnews

साल 1989 में बनी फिल्म 'लाल दुपट्टा मलमल का' कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, फिर भी यह सुपरहिट रही और करोड़ों की कमाई की।

mpbreakingnews

फिल्म के गाने इतने पोपुलर हुए कि उन्होंने रिलीज से पहले ही बाजार में तहलका मचा दिया और दर्शकों के दिलों पर राज किया।

mpbreakingnews

गुलशन कुमार द्वारा तैयार किया गया 10 गानों का यह एल्बम जैसे ही बाजार में आया, रातों-रात हिट हो गया और हर गाना चार्टबस्टर बन गया।

mpbreakingnews

इस फिल्म में कोई बड़े सितारे नहीं थे, न ही भारी प्रचार, फिर भी इसका संगीत ही इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा।

mpbreakingnews

संगीत की दुनिया के गुरु माने जाने वाले गुलशन कुमार ने केवल सुर और लय के बल पर फिल्म को हिट कर दिखाया।

mpbreakingnews

फिल्म की स्क्रिप्ट गानों के इर्द-गिर्द रची गई थी, यानी पहले गाने बने और उन्हीं पर कहानी तैयार की गई।

mpbreakingnews

अनुराधा पोडवाल, मोहम्मद अजीज, उदित नारायण और सुरेश वाडकर जैसे दिग्गज गायकों ने इस एल्बम को अपनी आवाज से अमर बना दिया।

mpbreakingnews

लगभग 75 लाख रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज न होकर भी 2 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली और सभी को चौंका दिया।

राज कपूर की फेवरेट एक्ट्रेस, जिन्हें राजेश खन्ना ने पहली नजर में ठुकरा दिया था, लेकिन ऋषि कपूर के साथ दी थी सुपरहिट फिल्म!