सिर्फ 22 साल की उम्र में 66 फिल्मों का सफर, बनी लेडी सुपरस्टार, प्यार में मिली सिर्फ पीड़ा, और अंत में लिया जिंदगी को झकझोर देने वाला फैसला।
mpbreakingnews
फटाफट जयलक्ष्मी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की और 22 की उम्र तक 66 फिल्मों में काम कर ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब हासिल कर लिया।
mpbreakingnews
आंध्र प्रदेश की जयलक्ष्मी ने तेलुगु फिल्म 'इत्तारु अम्मायिलु' से शुरुआत की और फिर मलयालम व तमिल सिनेमा में धूम मचा दी।
mpbreakingnews
फिल्म 'अवल ओरु थोडर कथा' में उनके किरदार को ‘फटाफट’ उपनाम मिला, जो बाद में उनके नाम का स्थायी हिस्सा बन गया।
mpbreakingnews
जयलक्ष्मी ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर दिखाया कि ऐक्टिंग की कोई भाषा नहीं होती।
mpbreakingnews
उन्होंने एमजी रामचंद्रन के भतीजे सुकुमार से प्रेम कर शादी की, लेकिन अकेलापन और धोखे ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया।
mpbreakingnews
करियर की ऊंचाई पर होते हुए भी उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री झटके मैं रह गई।
mpbreakingnews
सुपरस्टार रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में फटाफट जयलक्ष्मी को अपनी पसंदीदा ऐक्ट्रिस बताया, जो उनकी टैलेंट और पाप्यलैरिटी का पहचान है।
mpbreakingnews
परदे पर साहसी किरदार निभाने वाली जयलक्ष्मी ने असल जिंदगी में टूटकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया, जिससे उनकी कहानी एक प्रेरणा के साथ एक दुःखद घटना भी बन गई।
“50 फिल्मों की हीरोइन, लेकिन लग्जरी होटल में गिरफ्तारी ने कर दिया करियर बर्बाद… अंत में सामने आई असली सच्चाई!”