चीन में नए वायरस ने दी दस्तक जानिये क्यों खतरनाक है Zoonotic Langya

वैज्ञानिकों को एक बार फिर नया वायरस मिला है, जिसकी वजह से 35 लोग संक्रमित हो गए हैं. खास बात यह है कि यह वायरस भी चीन में मिला है

ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक, Zoonotic Langya नाम का यह वायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है.

बताया जा रहा है कि ताइवान इस वायरस को मॉनिटर करने और पहचानने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा.

इस वायरस को लेकर खतरनाक बात यह है कि यह जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है. 

चुआंग ने कहा कि चीन में जो 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनका एक-दूसरे के साथ निकट संपर्क नहीं था. 

उन्होंने बताया कि 26 संक्रमितों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए. इसके अलावा कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर की शिकायत भी मिली है.