mpbreakingnews

बोटोक्स की लगी लत, महिला ने उड़ा दिए 53 लाख रुपये, चेहरे की हुई ऐसी हालत, देखने का भी नहीं करेगा मन!

mpbreakingnews

30 साल की ऑस्ट्रेलियाई मॉडल, जिसे सोशल मीडिया पर 'फेटिश बार्बी' के नाम से जाना जाता है, ने बोटोक्स और लिप फिलर की लत के चलते अपना चेहरा इतना बदल लिया कि लोग उसे देखने से भी कतराने लगे हैं।

mpbreakingnews

मॉडल ने 18 साल की उम्र से बोटोक्स और फिलर्स का इस्तेमाल शुरू किया। अब तक उन्होंने इन पर 32 लाख से लेकर 53 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।

mpbreakingnews

मॉडल के दोस्तों को डर है कि बोटोक्स का लगातार इस्तेमाल उनका चेहरा पूरी तरह बर्बाद कर देगा। हालांकि, मॉडल को उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

mpbreakingnews

'फेटिश बार्बी' अपनी बोल्ड और controversial material  के कारण चर्चा में रहती हैं। साथ ही, वह ओन्लीफैंस प्लेटफॉर्म से अच्छी खासी कमाई करती हैं।

mpbreakingnews

 सोशल मीडिया पर उन्हें न केवल क्रिटिक्स  का सामना करना पड़ता है, बल्कि बाहर जाने पर लोग उन्हें घूर-घूरकर देखते हैं। उनका कहना है कि यह सब उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं करता।

mpbreakingnews

मॉडल को अपने चेहरे का "फेक और फूला हुआ" लुक पसंद है। वह हर 3-4 महीने में लिप फिलर और अन्य बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाती हैं ताकि उनके होंठ और ज्यादा बड़े दिखें।

mpbreakingnews

उनके लिए बड़े होंठ, लंबे नाखून और बड़े बाल ही खूबसूरती की परिभाषा हैं। वह खुद को सुंदर दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

mpbreakingnews

वह अपने क्रिटिक्स की बातों को नजरअंदाज करती हैं और खुद को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करती हैं। उनका मानना है कि लोग उन्हें नासमझ समझते हैं, लेकिन वह खुद को उनके सामने बेहतर साबित करती हैं।

रियल लाइफ वैम्पायर से लड़के ने की शादी, सच्चाई जानते ही दोस्तों ने तोड़े रिश्ते, क्या पीती है खून?