चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद ISRO एक बार फिर इतिहास रचने वाला हैं
ISRO के श्रीहरिकोटा लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 को आज सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया हैं
मिशन का प्रक्षेपण सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर किया गया
आदित्य एल-1 लगभग 25 दिन की लंबी यात्रा के बाद अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा
पहले अंतरिक्ष यान L1 की ओर बढ़ेगा और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकलने में सफलता हासिल करेगा
इसके बाद अंतरिक्ष यान को एल1 के चारों ओर एक बड़ी प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा
आदित्य एल1 मिशन का मुख्य उद्देश्य सौर वातावरण में गतिशीलता, सूर्य के परिमंडल की गर्मी, सूर्य की सतह पर सौर भूकंप या कोरोनल मास इजेक्शन का पता लगाना हैं
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट तैयार ! ये सितारे आएंगे नज़र