mpbreakingnews

"ब्रह्मास्त्र और नागिन जैसे किरदारों के बाद Bhootnii बनना मौनी रॉय के लिए रहा आसान, कहा – स्टंट करना खुद ही सीखा, अब संजय दत्त करेंगे भूतों का सफाया!"

mpbreakingnews

 मौनी रॉय अपनी अगली फिल्म ‘द भूतनी’ में ‘मोहब्बत’ नाम की भूमिका निभा रही हैं, जो एक हॉरर एक्शन-कॉमेडी है। 

mpbreakingnews

 उन्होंने फिल्म के सभी स्टंट खुद किए हैं, और बताया कि उन्होंने यह सब अपने अनुभव और डांस स्किल्स से सीखा। 

mpbreakingnews

मौनी ने बताया कि ‘नागिन’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्हें सुपरनैचुरल और एक्शन रोल्स में काम करने की ट्रेनिंग मिली।

mpbreakingnews

फिल्म में संजय दत्त एक तांत्रिक बाबा की भूमिका में हैं, जो भूत भगाते हैं, और उन्होंने बताया कि उन्हें कॉमेडी करना बेहद पसंद है।

mpbreakingnews

फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह भी लीड रोल में हैं, पलक का किरदार भी काफी डरावना है।

mpbreakingnews

फिल्म में डर और हंसी का अनोखा मिक्स्चर देखने को मिलेगा, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

mpbreakingnews

‘द भूतनी’ को लगभग 37 करोड़ के बजट में बनाया गया है, और इसकी सफलता पर मेकर्स की नजरें टिकी हैं।

mpbreakingnews

फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को पसंद आ चुका है और अब यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

“मैं पाँच लोगों को मारूंगा” – साइको किलर ने खुलेआम पुलिस को दी धमकी, फिल्म की कहानी इतनी रोमांचक है कि पलक झपकाना भी भूल जाओगे।