हंसिका मोटवानी ने हाल में शादी के बाद अपना लाल सुर्ख साड़ी में बेहद खूबसूरत लुक शेयर किया है।
हंसिका और सुहैल दोनों ने सेम कलर के रेड ऑउटफिट कैरी किये हैं। जिसमें ये न्यूली वेड कपल बेहद प्रिटी दिख रहा है।
डीवा इन तस्वीरों में अपने पति और परिवार के लोगो संग नजर आ रही हैं।
हंसिका मोटवानी हाल में बॉयफ्रेंड सोहेल संग शादी के बंधन में बंधी हैं। अपने शादी के जोड़े में एक्ट्रेस कहर ढहा रही थीं।
हंसिका - सोहेल शादी के जोड़े में कयामत ढहा रहे थे ।