WhatsApp में आएगा कमाल का फीचर, बिना अपना मोबाइल इस्तेमाल किए मैनेज कर पाएंगे कॉन्टैक्ट्स
mpbreakingnews.in
नया कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट फीचर: वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स बिना अपने मोबाइल के किसी भी डिवाइस से कॉन्टैक्ट्स मैनेज कर सकेंगे।
mpbreakingnews.in
WhatsApp वेब और विंडोज पर शुरुआत: यह फीचर सबसे पहले वॉट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिससे डेस्कटॉप या लिंक्ड डिवाइस से कॉन्टैक्ट सेव करना आसान हो जाएगा।
mpbreakingnews.in
मोबाइल की जरूरत नहीं: इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स मैनेज करने के लिए मोबाइल फोन की जरूरत नहीं होगी, वे लिंक्ड डिवाइस से यह काम कर सकेंगे।
mpbreakingnews.in
WABetaInfo ने किया खुलासा: फीचर ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिससे इसकी कान्फर्मैशन हुई है।
mpbreakingnews.in
चैटिंग अनुभव में सुधार: वॉट्सऐप का नया कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट फीचर चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा, जिससे यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करने में आसानी होगी।
mpbreakingnews.in
पहले थी परेशानी: पहले यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स को लेकर दिक्कत होती थी, क्योंकि फोन से नंबर डिलीट होने पर वॉट्सऐप से भी वो नाम गायब हो जाता था
mpbreakingnews.in
सभी डिवाइस पर ऑटोमेटिक सिंकिंग: अब एक बार वॉट्सऐप में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स सभी लिंक्ड डिवाइसेस में अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे।
mpbreakingnews.in
मल्टी-डिवाइस यूजर्स के लिए फायदेमंद: यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास लाभदायक होगा जो वॉट्सऐप का उपयोग एक से अधिक डिवाइस पर करते हैं।
mpbreakingnews.in
699 रुपये में जियोभारत 4जी फोन, छोटे रिचार्ज पर अनलिमिटेड फ्री कॉल!