डायरेक्टर की बातों से गुस्साई काजोल ने हीरो को थप्पड़ मारा और खूब रोई
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस काजोल ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म
बेखुदी
(1992) से डेब्यू किया।
फिल्म के एक सीन में काजोल को अपने से 4 साल बड़े हीरो कमल सदाना को जोरदार थप्पड़ मारना पड़ा।
इस सीन को शूट करने के बाद काजोल रो पड़ीं और कमल से माफी भी मांगी।
डायरेक्टर राहुल रवैल ने काजोल को उकसाने के लिए कहा, “लगता है तुम सजा देना चाहती हो”, जिसके बाद सीन परफेक्ट हुआ।
काजोल ने बताया कि बिना वजह किसी को थप्पड़ मारना उन्हें
नैतिक रूप
से गलत लगा।
एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि एक्टिंग इंसान को इमोशनली मजबूत बनाती है और खुद को समझने में मदद करती है।
करिश्मा कपूर, रेखा, श्रीदेवी जैसी बड़ी ऐक्ट्रिस की तरह काजोल भी स्टाइलिश और बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं।
काजोल इन दिनों अपने आने वाले शो
द ट्रायल सीजन 2
की तैयारी में बिजी हैं।
पिता के बाद बेटी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 65 साल के सुपरस्टार को पछाड़ा
ये भी पढ़ें
Learn more