दुनिया के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ऐप्पल (Apple) के सभी प्रोडक्ट्स का दुनिया भर में किया जाता है.
इस साल लॉन्च होने वाली स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series की लॉन्च डेट (iPhone 14 Launch Date) और कीमत (iPhone 14 Price) को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं लेकिन एक फाइनल डेट सामने नहीं आ पाई है.
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मार्क गर्मन (Mark Gurman) का यह कहना है कि ऐप्पल अपनी iPhone 14 सीरीज के लॉन्च ईवेंट की तैयारी 7 सितंबर के लिए कर रहा है.
कई रिपोर्ट्स में iPhone 14 के अलग-अलग मॉडल्स की कीमत की बात की गई है. जहां कुछ रिपोर्ट्स केहिसाब से iPhone 14 की कीमत iPhone 13 से 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है वहीं कई रिपोर्ट्स के हिसाब से iPhone 14 का बेस मॉडल iPhone 13 जितना ही होगा.
नए iPhone 14 Max की कीमत 899 डॉलर (करीब 68,500 रुपये) से शुरू हो सकती है. टॉप मॉडल, iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 91,400 रुपये) से शुरू होगी.
इस बार iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, ये चार मॉडल्स लॉन्च किये जा रहे हैं.