घर में मां-बाप रिसीव नहीं कर पाते WhatsApp पर वीडियो काॅल? चेंज करने कहें ये Settings, स्टेप-बाय-स्टेप जानें तरीका
mpbreakingnews.in
नए फोन में पहली बार व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते समय आवश्यक Permissions नहीं दी जातीं, जिससे वीडियो या वॉइस कॉलिंग फीचर काम नहीं करता।
mpbreakingnews.in
घर के बुजुर्गों को नया फोन देते समय यह सुनिश्चित करें कि व्हाट्सऐप की कॉलिंग सेटिंग सही तरीके से सेट हो, ताकि वे जरूरत पड़ने पर आसानी से वीडियो या वॉइस कॉल कर सकें।
mpbreakingnews.in
– अपने फोन पर WhatsApp आइकन पर टैप और होल्ड करें।– App Info पर क्लिक करें।– व्हाट्सऐप से जुड़ी सभी सेटिंग्स यहां दिखेंगी।
mpbreakingnews.in
– Permissions ऑप्शन पर क्लिक करें।– यहां Camera, Microphone, Contacts, Call Logs, Location जैसे विकल्प नजर आएंगे।
mpbreakingnews.in
– Camera ऑप्शन पर क्लिक करें।– "Allow only while using the app" ऑप्शन को चुनें।– यह सुनिश्चित करेगा कि व्हाट्सऐप को कैमरा का एक्सेस मिल जाए।
mpbreakingnews.in
– Microphone ऑप्शन पर क्लिक करें।– "Allow only while using the app" का चयन करें।– यह सेटिंग माइक्रोफोन को कॉलिंग के लिए सक्षम बनाएगी।
mpbreakingnews.in
Camera और Microphone एक्सेस ऑन करना कॉलिंग फीचर्स को चालू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
mpbreakingnews.in
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद फोन पर व्हाट्सऐप के वीडियो और वॉइस कॉलिंग फीचर बिना किसी रुकावट के काम करेगा। यह सेटिंग बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होगी।
mpbreakingnews.in
स्मार्टफोन बॉक्स की छोटी-सी चीज, बड़े काम की बन सकती है