आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं? इस घर पर बनी क्रीम को रात में लगाएं, और सिर्फ एक हफ्ते में अंतर देखें, आपकी त्वचा बनेगी हेल्दी और खूबसूरत।
mpbreakingnews
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने से चेहरा थका-थका और कम आकर्षक लग सकता है. तनाव, नींद की कमी और गलत खानपान इसके मुख्य कारण हैं.
mpbreakingnews
घर पर बनाई गई क्रीम से डार्क सर्कल्स कम किए जा सकते हैं, साथ ही यह त्वचा को नमी और पोषण भी देती है.
mpbreakingnews
इस क्रीम को बनाने के लिए एलोवेरा जेल, नारियल तेल, बादाम तेल, विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल की जरूरत होती है.
mpbreakingnews
एक कटोरी में एलोवेरा जेल, नारियल तेल, बादाम तेल, विटामिन ई कैप्सूल का तेल और गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक साफ डिब्बे में स्टोर करें.
mpbreakingnews
सोने से पहले चेहरे को साफ करें, उंगलियों से हल्के हाथों से आंखों के नीचे क्रीम लगाएं, मसाज करें, रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें.
mpbreakingnews
क्रीम इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें. किसी प्रकार की एलर्जी हो तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें.
mpbreakingnews
संतरे के छिलकों का पाउडर दूध में मिलाकर लगाने, एलोवेरा जेल और कोको बटर के उपयोग से भी डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं.
mpbreakingnews
रोजाना इस होममेड क्रीम का उपयोग करने से हफ्तेभर में डार्क सर्कल्स में फर्क महसूस होगा और त्वचा हेल्दी दिखेगी.
Hair Growth Tips : बाल झड़ने और गंजापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, फिर से उग आएंगे झड़े हुए बाल