mpbreakingnews
70 साल की उम्र में चौथी बार फेरे लिए, 30 साल छोटी खूबसूरत दुल्हन को बनाया जीवनसाथी, विदेशों में भी एक्टर के नाम का डंका
mpbreakingnews
70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने चौथी शादी की, और उनकी पत्नी परवीन दुसांज उनसे 30 साल छोटी हैं।
mpbreakingnews
कबीर बेदी ने 65 साल के करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से कई विदेशी फिल्में हैं।
mpbreakingnews
1970 के दशक में कबीर बेदी ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना से पहले इंटरनेशनल स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
mpbreakingnews
उन्होंने 1976 में इटली की फिल्म 'द ब्लैक कॉरसाइर' में मुख्य भूमिका निभाई और विदेशों में भारतीय कलाकार के रूप में नया रिकॉर्ड बनाया।
mpbreakingnews
कबीर बेदी ने हॉलीवुड फिल्मों 'अशांति' और '40 डेज ऑफ मूसा दाग' में काम कर अपनी इंटरनेशनल इमेज को और मजबूत किया।
mpbreakingnews
वे 'जेम्स बॉन्ड' की 13वीं फिल्म 'ऑक्टोपसी' का हिस्सा रहे, जो उनके ग्लोबल स्टारडम का एक बड़ा सबूत है।
mpbreakingnews
उनका परवीन बॉबी के साथ रिश्ता 1970 के दशक में काफी चर्चा में रहा, लेकिन परवीन के मानसिक स्वास्थ्य के कारण यह रिश्ता टूट गया।
mpbreakingnews
कबीर बेदी ने हिंदी फिल्मों में खूंखार विलेन के तौर पर भी अपनी खास पहचान बनाई, जो आज भी दर्शकों को याद है।
‘तुमने मेरी बैंड बजा दी’, माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही चौंक गए थे अनिल कपूर, फिल्म ने तो रच दिया था इतिहास
ये भी पढ़ें
Learn more