mpbreakingnews.in

एयरपोर्ट पर स्‍पेशल सिक्‍योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला

mpbreakingnews.in

बोर्डिंग गेट पर नई सुरक्षा जांच: अब हवाई यात्रा से पहले बोर्डिंग गेट पर सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (SLPC) के तहत यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच होगी।

mpbreakingnews.in

एसएलपीसी के तहत जांच: इस नई प्रक्रिया में एयरलाइंस सिक्योरिटी एजेंट्स द्वारा जूते, बेल्ट और जैकेट उतरवाने जैसी जांच शामिल हो सकती है।

mpbreakingnews.in

बढ़ती बम धमकी कॉल्स का असर: पिछले 11 महीनों में 999 बम थ्रेट कॉल्स के बाद सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है।

mpbreakingnews.in

10% फ्लाइट्स में लागू: बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज) ने एयरलाइंस को 10% फ्लाइट्स में SLPC लागू करने का निर्देश दिया है।

mpbreakingnews.in

पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही लागू था: SLPC की यह व्यवस्था पहले केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स या विशेष सुरक्षा अलर्ट के दौरान होती थी।

mpbreakingnews.in

डिजी यात्रा और बायोमेट्रिक पहचान: सामान्य यात्रियों की पहचान टिकट और ID से होती है, जबकि डिजी यात्रा के जरिए फेस रिकग्निशन का उपयोग किया जाता है।

mpbreakingnews.in

सीआईएसएफ की जगह एयरलाइंस सिक्योरिटी: बोर्डिंग गेट पर SLPC अब CISF के बजाय एयरलाइंस सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा की जाएगी।

mpbreakingnews.in

बढ़ी हुई सतर्कता: विमानन मंत्रालय के निर्देश पर नई सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों और उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है।

mpbreakingnews.in

नेपाल दिखा रहा भारत को आंखें लेकिन रोज लेता है सस्ते पेट्रोल से बिजली तक, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे