Off-white Section Separator

गर्मियों में रोजाना करें छाछ का सेवन

Off-white Section Separator

गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए हम ठंडी चीज़ों का सेवन करते हैं। इस मौसम में गर्मी दूर भगाने के लिए छाछ, जिसे मट्ठा भी करते हैं, से बेहतर और कुछ नहीं है

Off-white Section Separator

गर्मी के दिनों में छाछ का सेवन भुने जीरे के साथ किया जाए तो पाचन अच्छे से होता है और साथ ही पेट की गर्मी व अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है

Off-white Section Separator

छाछ में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम मौजूद होता है। इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं औ ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां दूर हो सकती हैं।

Off-white Section Separator

आज के समय में लोगों में एसिडिटी (acidity) सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। एसिडिटी से सेहत खराब हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए भोजन के बाद छाछ का सेवन लाभकारी होता है।

Off-white Section Separator

मसालेदार खाना पेट में सूजन का कारण बनता है। ऐसे में एक गिलास छाछ पीने से मसाले के प्रभाव को बेअसर करने में मदद मिलती है और पेट की जलन शांत होती है।

Off-white Section Separator

वज़न कम करना हो तो छाछ पीना चाहिए, फ़ायदेमंद होता है।