Thick Brush Stroke

मोतियाबिंद में आंखों की पुतली पर सफेद रंग का धब्बा आ जाती है और रोगी की दृष्टि धुंधली पड़ जाती है।

Thick Brush Stroke

शुरूआत में सचेत होकर यह अपनाए जाएं तो संभव है आपको सर्जरी या ऑपरेशन न करवाना पड़े। आइये जाने मोतियाबिंद के घरेलु उपचार

Thick Brush Stroke

नींबू के रस को एक चम्मच पानी के साथ मिलाएं। फिर इसमें कॉटन बॉल को भिगोएं। अब बंद पलकों के ऊपर कॉटन बॉल रखें और उसे लगभग 20 मिनट तक रहने दें। इसे दिन में एक बार करे। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो मोतियाबिंद को कम करने में मदद कर सकते हैं।

नींबू

Thick Brush Stroke

एक कप पानी में एक चम्मच ग्रीन टी मिलाएं और उबाल लें। थोड़ा गुनगुना करके रोजाना दो बार पी सकते हैं।  ग्रीन टी में ईजीसीजी  नामक तत्व होता है, जो आंखों के लेंस को खराब होने से बचाने और मोतियाबिंद को कम करने में मदद कर सकता है।

ग्रीन टी

Thick Brush Stroke

रोजाना 1 गिलास गाजर का रस का सेवन करे। गाजर का रस भी मोतियाबिंद के जोखिम से बचाव कर सकता है।

गाजर का रस

Thick Brush Stroke

हर रोज 5-6 बादाम को एक कटोरी पानी में डालकर रात भर के लिए रख दें।दूसरे दिन भीगे हुए बादाम के छिलके उतारकर सेवन करें। जो मोतियाबिंद का कारण बनने वाले लेंस एपिथेलियल सेल एपोप्टोसिस से बचाव करने में मदद कर सकता है।

बादाम

Thick Brush Stroke

क गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और सेब का सिरका मिलाएं। अच्छी तरह से मिल जाने पर इसका सेवन करें। इसे रोजाना एक गिलास पिए। इससे मोतियाबिंद में रहत मिलेगी।

सेब का सिरका

Thick Brush Stroke

एक रीसर्च के अनुसार नारियल पानी का इस्तेमाल मोतियाबिंद के लिए किया जा सकता है। क्यूंकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आंखों को तुरंत पोषण प्रदान कर सकते हैं।

नारियल पानी