कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का इस साल का थीम है सर्कस, इस थीम को मध्यनजर रखते हुए शो के आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार ने बड़ी खूबसूरती से इस सेट को डिजाइन किया है.
इस गार्डन से जोकर के मुंह की तरह बने गेट से लीविंग एरिया में एंट्री कर सकते हैं. लीविंग एरिया में जाते ही घर के इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया गया है.
इस सेट के गार्डन एरिया में आपको जोकर के चेहरे और सर्कस का माहौल बनाया गया है.
गार्डन एरिया में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए जिम और पूल एरिया के साथ साथ एक शानदार स्विमिंग पूल भी बनाया गया है.
घर के अंदर आते ही आमतौर पर लीविंग रूम का दर्शन होता था लेकिन इस बार सेट बिलकुल अलग है.
घर में आते ही कॅप्टन के बैडरूम का दर्शन होता है, इस बैडरूम में हर तरह की सुविधाएं हैं. मेकर्स ने यहां जकूजी भी सेट करके रख दिया है.
इस घर के लीविंग रूम को भी सर्कस के स्टेज की तरह सजाया गया है. पुरे घर में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है.
सभी कंटेस्टेंट्स को मध्यनजर रखते हुए घर में एक बड़ा सा डाइनिंग टेबल भी बनाया गया है.
इस बार बिग बॉस के घर में एक नहीं 4 बैडरूम हैं. इन चारों में से एक बैडरूम की झलक आप देख सकते हैं.
बिग बॉस हाउस में इस बार 98 कैमरे लगे हैं जो 24*7 सभी कंटेस्टेंटे पर नजर रेखेंगे.