mpbreakingnews

काली कार, अजनबी लड़के और सुनसान पब्लिक टॉयलेट... खुशबू पाटनी ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई डरावनी रात की दास्तान पहली बार।

mpbreakingnews

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहकर सेना में करियर बनाने का फैसला लिया और एक मेजर के पद तक पहुँचीं।

mpbreakingnews

साल 2008 में ग्रेटर नोएडा के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के बाद उन्हें पहली बार आज़ादी मिली, लेकिन उसी के साथ मानसिक हरससेमेन्ट और बुलिंग का सामना भी करना पड़ा।

mpbreakingnews

कॉलेज में कुछ लड़कों द्वारा लगातार पीछा किए जाने की घटनाओं ने उनके मन में डर और असहायता की भावना पैदा कर दी। शुरुआत में उन्होंने इन घटनाओं को नजरअंदाज करने की कोशिश की।

mpbreakingnews

जैसे-जैसे समय बीता, पीछा करने की घटनाएं और गंभीर होती गईं। लड़के अब सिर्फ बस तक सीमित नहीं थे, वे उन्हें हर जगह फॉलो करने लगे थे, जिससे उनकी रूटीन पूरी तरह बदल गई।

mpbreakingnews

डर की वजह से खुशबू ने अब अकेले बाहर जाना बंद कर दिया और हमेशा किसी न किसी दोस्त को साथ रखने लगीं।

mpbreakingnews

एक रात जब कुछ लड़कों ने गाड़ी से पीछा किया और एक ने पिस्टल निकाल ली, तो डर के मारे खुशबू एक सरकारी पब्लिक टॉयलेट में छिप गईं और रात 12 बजे तक वहीं रहीं।

mpbreakingnews

इस दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने खुद से सवाल पूछे – "मैं क्यों डर रही हूं?" यही सोच उन्हें मजबूत बनने की प्रेरणा बनी और यहीं से उन्होंने आर्मी में जाने का सपना देखा।

mpbreakingnews

एक आर्मी कैप्टन से हुई मुलाकात ने उन्हें सेना की राह पर चलने की प्रेरणा दी। पहले ही प्रयास में वह इंडियन आर्मी में चयनित हुईं और मणिपुर में शांति मिशन के दौरान उन्होंने अपनी आत्मशक्ति को पहचाना।

“अगर वह काम करेंगी, तो सिर्फ मेरे साथ” फ्लॉप एक्टर ने सुपरस्टार पत्नी के करियर को तबाह कर दिया, टॉप एक्ट्रेस को बना दिया फ्लॉप!