BMW ने भारत में लॉन्च की न्यू कार

BMW ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी न्यू कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार का नाम BMW X4 Jahre M Edition है. इसकी कीमत 72.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. SUV बॉडी टाइप में आने वाली यह कार कई लेटेस्ट और यूजफुल फीचर्स के साथ आती है.

BMW X4 Jahre M Edition को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ आती हैं. यह एक लग्जरी एसयूवी कार है. 

इस कार में 20 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मैटे ब्लैक एक्सप्लोइर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में ब्लैक टेल फिन के साथ आती है.

BMW X4 Jahare M Edition में इलेक्ट्रली एडजेस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स दी गई है, जो मेमोरी फंक्शन के साथ आती है. इसमें रियर पैसेंजर सीट्स के साथ रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें लेदर रैप स्टीयरिंग दिया गया है.

BMW X4 Jahre M Edition में 3.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल का इंजन दिया गया है. पेट्रोल में यह 251 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क दे सकता है.