बॉलीवुड के मशहूर विलेन बना रहे थे फिल्म, लेकिन रेखा के नखरों के चलते लौटाए पैसे, अमिताभ संग रिश्ते पर भी खोला राज।
mpbreakingnews
हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सबसे चर्चित रही है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी शानदार थी, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाएं होती थीं।
mpbreakingnews
अमिताभ और रेखा ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन 'सिलसिला' उनकी आखिरी फिल्म रही। इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया, जिससे उनके रिश्तों को लेकर और भी चर्चाएं बढ़ गईं।
mpbreakingnews
मशहूर विलेन और प्रोड्यूसर रंजीत ने एक इंटरव्यू में रेखा के नखरों और उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे रेखा सेट पर अपने नखरों के लिए जानी जाती थीं।
mpbreakingnews
रंजीत ने एक फिल्म के लिए रेखा को साइन किया था, लेकिन उनके नखरों से परेशान होकर उन्होंने खुद ही रेखा को साइनिंग अमाउंट वापस करने को कह दिया
mpbreakingnews
रंजीत को बाद में पता चला कि रेखा पहले ही किसी और फिल्म के लिए साइन कर चुकी थीं और उन्हें वहां कम पैसे मिल रहे थे, जिससे वह नाराज हो गए।
mpbreakingnews
एक जैसे विलेन के किरदारों से ऊबकर रंजीत ने खुद फिल्म बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके अच्छे संबंध थे, फिर भी वह एक्टर्स को पूरी फीस देते थे।
mpbreakingnews
रेखा शूटिंग के लिए मुंबई में रहना चाहती थीं, जबकि रंजीत फिल्म की शूटिंग फार्महाउस पर करना चाहते थे। इस मतभेद के कारण भी उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
mpbreakingnews
रंजीत ने यह भी बताया कि शुरुआत में अमिताभ और रेखा के संबंध अच्छे नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे वे दोस्त बन गए। हालांकि, उनके रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चाएं बनी रहीं।
बेटी के सपनों को सच करने के लिए मां ने सबकुछ कुर्बान कर दिया, गहने बेचकर मुंबई भेजा, पिता से छुपाकर उसने अपना ऐक्टिंग कैरियर शुरू किया।