mpbreakingnews
भाई, ज़रा रास्ता दे, अब मेरी बारी है दूल्हा बनने की! दोस्त शादी कर के दुल्हन लाया, तो इसने भी अपना सपना सच कर लिया।
mpbreakingnews
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दोस्त की अनोखी फरमाइश देखने को मिली, जहां उसने अपने दोस्त की शादी में खुद को दूल्हा बनने की इच्छा जताई।
mpbreakingnews
कुछ दोस्त हर छोटी-बड़ी चीज़ शेयर करते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक दोस्त ने शादी में भी अपनी भूमिका शेयर करने की ठान ली।
mpbreakingnews
शादी के बाद जब दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ घर लौट रहा था, तो रास्ते में उसका दोस्त मिला और थोड़ी देर के लिए दूल्हा बनने की ज़िद करने लगा।
mpbreakingnews
दोस्त की जिद्द के आगे दूल्हे ने हार मान ली और अपनी पगड़ी उतारकर दोस्त को पहना दी, साथ ही दुल्हन का हाथ भी उसे थमा दिया।
mpbreakingnews
यह नज़ारा देखने लायक था, जहां दोस्त की खुशी के लिए दूल्हे ने खुद की पहचान कुछ समय के लिए बदल दी।
mpbreakingnews
इस मजेदार पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसे लाखों लोग देख और पसंद कर रहे हैं।
mpbreakingnews
किसी ने इसे भाईचारे की मिसाल बताया, तो किसी ने कहा कि ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है।
mpbreakingnews
कुछ लोगों ने इस वीडियो को यूपी की परंपरा से जोड़ते हुए बताया कि जब बहू घर आती है, तो देवर उसे लाने के लिए साथ जाता है।
बाबू भैया, ये तो सरकारी नौकरी का जादू है! दूल्हे को देखते ही लोगों के दिल में जलन उठी, किए ऐसे-ऐसे कमेंट्सट कि बस पूछो मत!
ये भी पढ़ें
Learn more