चीन की कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा  दिया है। इस कार का नाम  BYD Atto 3 है। आइए जानें इसके फीचर्स।

BYD Atto 3 की कीमत 33.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कार पहली स्पोर्टी बोर्न ई-एसयूवी है।

यह नई ई-एसयूवी 521 की शानदार रेंज देती है। इस कार को 0-100 किलोमीटर  प्रति घंटे तक की स्पीड पहुँचने में 7.3 सेकेंड का समय लगता है।

BYD Atto 3 मात्र 50 मिनटों में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं  रेगुलर एसी होम चार्जर से इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगता  है।

BYD Atto 3 के चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ग्रे, पार्कौर रेड, सर्फ ब्लू और स्की व्हाइट शामिल हैं।

कार में शार्प लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स, रैपराउन्ड एलईडी टेल लाइट्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और क्रोम पट्टी मिलती है।

BYD Atto 3 में एल-2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट्स सिस्टम BYD डिपिलॉट,  एक पैनोरमिक सनरूफ़, 7 एयरबैगम एक 12.8 इंच एडेप्टिव रोटेटिंग स्क्रीन, वन  टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।