mpbreakingnews

"मरा हुआ सांप भी बन सकता है मौत का कारण? अगर भूल से भी रख दिया कदम इस जगह पर, तो समझिए आफत टालना मुश्किल!"

mpbreakingnews

 सांप की हड्डियों में ज़हर नहीं होता – सर्प एक्सपर्ट मुरारी सिंह के अनुसार, यह धारणा बिल्कुल गलत है कि मरे हुए सांप की हड्डियों में ज़हर होता है।

mpbreakingnews

ज़हर केवल विष ग्रंथियों में होता है – सांप का ज़हर केवल उसकी विष ग्रंथियों में होता है, जो उसके सिर के पास स्थित होती हैं, न कि उसके शरीर के किसी और हिस्से में।

mpbreakingnews

ज़हर पहुंचाने वाले दांत होते हैं खास – जब सांप काटता है, तो उसके खास दांत जिन्हें 'फैंग्स' कहा जाता है, वही ज़हर शरीर में पहुंचाते हैं।

mpbreakingnews

मरा सांप भी बन सकता है खतरा – यदि मृत सांप के दांतों में थोड़ा सा भी ज़हर बचा हो और कोई गलती से उस पर पैर रख दे, तो वह ज़हर स्किन से बॉडी में जा सकता है।

mpbreakingnews

सावधानी जरूरी है – मृत सांपों से भी सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर उनके सिर और दांतों से, क्योंकि विषदंतों में ज़हर कुछ समय तक बचा रह सकता है।

mpbreakingnews

सांप का मांस ज़हरीला नहीं होता – भारत और कई देशों में सांप का मांस खाया जाता है, जिससे यह साबित होता है कि उनके मांस या हड्डियों में ज़हर नहीं होता।

mpbreakingnews

कैसे पहचानें जहरीला सांप – अगर सर्पदंश के बाद दो गहरे दांतों के निशान दिखें, तो सांप जहरीला हो सकता है; जबकि कई छोटे खरोंच और निशान सामान्य या बिना ज़हरीले सांप की निशानी हैं।

mpbreakingnews

पुरानी मान्यताओं से सावधान रहें – सांपों को लेकर फैली कई मान्यताएं अंधविश्वास पर आधारित हैं; सच्चाई जानने और समझने के लिए एक्सपर्ट की राय जरूरी है।

थाईलैंड में एक महिला के शरीर से लिपट गया 16 फीट लंबा अजगर, उसने दो घंटे तक जूझती रही; फिर जानिए आगे क्या हुआ?