कैपरी पैंट्स का फैशन फिर से लौट आया है मानसून में पहनने के लिए परफेक्ट जानें स्टाइलिंग टिप्स
mpbreakingnews
एक बार फिर से फैशन की दुनिया में कैपरी पैंट्स की जोरदार वापसी हुई है। 2000 के दशक की ये पॉपुलर बॉटमवियर आज के मॉडर्न मानसून लुक्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं – न पानी की चिंता, न ही स्टाइल की कमी।
mpbreakingnews
स्टाइलिश दिखने के लिए कैपरी की लंबाई टखनों से थोड़ी ऊपर होनी चाहिए। बॉडी शेप के अनुसार फिटिंग चुनें – स्ट्रेट कट कैपरी पेयर शेप बॉडी के लिए और हाई-वेस्ट ऑप्शन एप्पल शेप के लिए बेस्ट हैं।
mpbreakingnews
अगर पेट थोड़ा बाहर निकला है या अपर बॉडी हैवी है तो हाई वेस्ट कैपरी पहनें। यह न सिर्फ स्टमक एरिया को छुपाएगा बल्कि आपकी हाइट भी बेहतर दिखेगी। इसे लूज़ टॉप या रैप स्टाइल टॉप के साथ पहनें।
mpbreakingnews
ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं के लिए बॉडीकॉन या स्किन-फिट कैपरी आइडियल हैं। हाई वेस्ट, ब्राइट कलर या प्रिंटेड डिज़ाइन्स चुनें और इन्हें बेल्टेड या क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें।
mpbreakingnews
अगर हाइट कम है तो एंकल से थोड़ी ऊपर वाली हाई-वेस्ट कैपरी पहनें। वर्टिकल स्ट्राइप्स या सॉलिड मोनोक्रोम शेड्स आपकी हाइट को लंबा दिखाएंगे। बहुत लूज फिट से बचें, ये लुक को डल बना सकते हैं।
mpbreakingnews
लंबी और पतली महिलाओं के लिए काफ लेंथ कैपरी, क्रॉप्ड स्टाइल और स्किन फिट ऑप्शन्स बेहद ट्रेंडी दिखते हैं। इसमें आप मिड-वेस्ट या लो-वेस्ट भी ट्राय कर सकती हैं और कलर व प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
mpbreakingnews
रेन सीज़न में नमी और गर्मी से बचने के लिए कॉटन, लिनन जैसे लाइटवेट और ब्रीदेबल फैब्रिक वाली कैपरी पैंट्स पहनें। ये पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगती हैं।
mpbreakingnews
डेली वियर के लिए हाई-वेस्ट कैपरी को क्रॉप टॉप या नॉटेड शर्ट के साथ पेयर करें। फॉर्मल लुक चाहिए तो न्यूट्रल सॉलिड कैपरी के साथ शर्ट और बैलेरीना फ्लैट्स पहनें। पार्टी के लिए शिमरी कैपरी और हॉल्टर टॉप का कॉम्बो लाजवाब रहेगा।
5 आसान हेयरस्टाइल जो बालों को बनाए रखें मजबूत और जींस-टॉप लुक में भी दें क्यूट अंदाज़