नवरात्री में लहंगे के साथ प्रणाली राठौड़ ये हेयर स्टाइल करें कैरी, दिखेंगी बिलकुल परी जैसी
नवरात्री जल्द ही शुरू होना वाली हैं सब जोरों-शोरों से इसकी तैयारियों में लगें हुए हैं
ऐसे में लड़कियों को सबसे ज्यादा फिकर अपने ड्रेस और हेयर स्टाइल को लेकर होती हैं आइए देखतें हैं आपके लहंगे के साथ कौनसी हेयर स्टाइल ज्यादा सुंदर लगेगी
आप नवरात्री में यदि हैवी लेहंगा पहन रही हैं तो प्रणाली की तरह एक सिंपल पोनीटेल बना कर साथ में मांग टिका लगाए यह फटाफट बन भी जाएगी और आप सुंदर भी लगेंगी
इस तरह का लेहंगा लोग डांडिया नाईट में पहनना ज्यादा पसंद करते हैं इसके साथ प्रणाली की ये हेयर स्टाइल भी कैरी कर सकते हैं
किसी भी लहंगे के साथ खुले बाल हर किसी को पसंद होते हैं यह हेयर स्टाइल सबसे आसान हैं इसके लिए आपको बालों को केवल दो हिस्सों में बटना हैं साथ में एक सुंदर मांग टिके के साथ अपने लुक को पूरा करें
इस तरह का हेयर स्टाइल लोग साउथ में ज्यादा पसंद करते हैं आप भी इसे एक बार जरुर ट्राई करें और साथ में गजरा भी लगाए कुछ अलग लगेगा सबको जरुर पसंद आएगा
यह हेयर स्टाइल सबका ऑल टाइम फेवरेट हैं शादियों में लोग ज्यादातर ऐसा ही हेयर स्टाइल रखना पसंद करते हैं सिंपल भी हैं और खुबसूरत भी दिखता हैं
बस ये एक तरीका ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हमेशा के लिए दिला देगा छुटकारा