रक्षाबंधन 2023: इस रक्षाबंधन भाई की राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग

अगर आपके भाई की राशि वृष हो  तो भाई को डार्क ब्लू या स्काई ब्लू रंग की राखी बांधनी चाहिए, इससे उनके जीवन में खुशियां आएंगी

वृष राशि

जिनकी राशी मिथुन है उनकी बहनों को मल्टीकलर की राखी भाई को बांधनी चाहिए यह भाई के जीवन में तरक्की देती है

मिथुन राशि

जिनके भाई की राशि मेष है वे अपने भाई की तरक्की, उत्तम स्वास्थ्य, लाभ या भाग्य उदय के लिए नीले कलर की या फिर क्रीम कलर की राखी खरीदकर बांधे

मेष राशि

कर्क राशि वाले भाईयों को डार्क येलो या फिर लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए। यह रंग भाई की प्रगति का मार्ग खोलेगी और उनके बिजनेस में मुनाफा होगा

कर्क राशि

सिंह राशि वाले भाईयों को गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए, यह राखी उनके जीवन में खुशियां भरेंगी और हर तरह से खुशहाली आएगी।

सिंह राशि

जिन भाईयों की राशि कन्या है वो अपने भाई को क्रीम कलर या हल्के हरे रंग की राखी बांधे

कन्या राशि

इस राशि वाले भाईयों को गहरे क्रीम कलर या हरे या फिर नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए। ये राखी उनके जीवन में हर प्रकार से खुशहाली लाएगी

तुला राशि

वृश्चिक राशि वाले भाइयों को हल्के लाल या पीले रंग की राखी बांधना उत्तम रहता है

वृश्चिक राशि

धनु राशि वाले जातकों को गुलाबी या लाल रंग की राखी बांधना शुभ होता है और भाई का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है

धनु राशि

मकर राशि वाले भाईयों को हल्के ब्लू या हल्के हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए, ऐसी राखी इनके जीवन के लिए शुभ है

मकर राशि

कुंभ राशि वाले भाईयों को क्रीम कलर, ब्लू या फिर हल्की हरी रंग की राखी बांधना शुभ होगा

कुंभ राशि

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में किसको मिला बेस्‍ट एक्‍टर्स अवॉर्ड