दिवाली पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं, इससे पहले घर की सफाई बहुत जरुरी हैं
दीवली पर माँ लक्ष्मी अपना आशीर्वाद देने आती हैं ऐसे में घर बिलकुल साफ-सुथरा होना चाहिए I
समय कम और घर की सफाई ज्यादा हैं तो स्मार्ट तरीके से करें घर की सफाई I
एक ही दिन में पुरे घर की सफाई न करें, सफाई करने से पहले तय कर लर की किसी जगह की सफाई ज्यादा जरुरी हैं I
सबसे पहले ऊपर दीवार,छत और पंखें की सफाई करे, इसके बाद फर्श और नीचे रखीं हुई चीजों की सफाई करें I
पूरे घर की सफाई अकेले न करें इसमें समय भी अधिक लगेगा और थकान भी महसूस होगी I
घर के सब लोग अलग-अलग चीजों की सफाई करें, समय की बचत भी होगी और काम भी जल्दी खत्म हो जाएगा I
कमरे की सफाई के लिए पहले बिखरा हुआ सामान, अलमारी साफ करके सही से जमा लें फिर सोफे, टेबल, खिड़की आदि की सफाई करें I
किचन और बाथरूम में ड्रेनेज, सिंक और नाली की सफाई अच्छे से करें इसके लिए गर्म पानी, डिश शॉप और स्क्रैच क्लीनर का उपयोग करें I
डैंड्रफ को कहें बाय-बाय, अपनाएं ये 5 होम मेड रेमेडीज
यह भी देखें ..