Black Section Separator

स्किन और बालों के लिए लौंग का करें इस्तेमाल

Black Section Separator

अगर आप डेंड्रफ से परेशान हैं तो अपने शैंपू में बस कुछ बूंदे लौंग के तेल का मिला लें और लगाएं इससे रूसी खत्म हो जाएगी।

डेंड्रफ से छुटकारा

Black Section Separator

नारियल तेल में लौंग का तेल मिलाकर लगाने से स्कैल्प में होने वाली खुजली से आपको राहत मिल जाएगी।

खुजली से राहत

Black Section Separator

लंबे बालों की चाह रखते हैं तो हफ्ते में दो बार लौंग के तेल से मसाज ज़रूर करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

लंबे बालों की चाह

Black Section Separator

अगर समय से पहले आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो लौंग के तेल में ऑर्गेनिक यूकेलिप्टस तेल मिलाकर बालों में लगाएं।

समय से पहले सफेद बाल

Black Section Separator

चेहरे पर पिंपल होते हैं तो लौंग के तेल में शहद मिलाकर पिंपल वाली जगह पर लगा लें और कुछ देर बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपको पिंपल से छुटकारा मिल जाएगा।

पिंपल से छुटकारा

Black Section Separator

फेसवॉश में लौंग और नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपको एंटी-एजिंग लाभ मिल सकता है।

एंटी-एजिंग लाभ

Black Section Separator

लौंग के तेल में एलोवेरा मिलाकर चेहरे की मसाज करने से आपकी स्किन शाइन करने लग जाएगी।

शाइनिंग स्किन