खुद पर काबू रखो वरना खूबसूरत एक्ट्रेस की चीख सुन शशि कपूर गुस्से से बेकाबू हो उठे
mpbreakingnews
बॉलीवुड के शांत और सौम्य अभिनेता शशि कपूर को जब जीनत अमान के साथ बदसलूकी की खबर मिली, तो वह अपना आपा खो बैठे और गुस्से से भीड़ को सख्त चेतावनी दे डाली।
mpbreakingnews
1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जीनत अमान के साथ अश्लील हरकत हुई, जिसने सभी को चौंका दिया।
mpbreakingnews
फूलों की बारिश के बीच जश्न मना रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जब एक फैन ने जीनत अमान को भीड़ में गलत तरीके से छूने की शर्मनाक हरकत की।
mpbreakingnews
जैसे ही शशि कपूर ने अपनी को-स्टार की चीखें सुनीं, उन्होंने तुरंत भीड़ को लताड़ते हुए कहा – “काबू में रहिए, वरना हम वापस लौट जाएंगे।”
mpbreakingnews
हिंदी सिनेमा के रोमांटिक हीरो शशि कपूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान की जोड़ी ने पर्दे पर जितनी केमिस्ट्री दिखाई, उतनी ही ऑफस्क्रीन एक-दूसरे का सम्मान किया।
mpbreakingnews
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में ‘रूपा’ के किरदार के लिए राज कपूर पहले हेमा मालिनी को लेना चाहते थे, लेकिन उनके इंकार के बाद जीनत अमान को फाइनल किया गया।
mpbreakingnews
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जीनत अमान के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उन्हें बॉलीवुड में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
mpbreakingnews
यह वाकया आज भी बॉलीवुड के इतिहास में एक यादगार किस्से के तौर पर याद किया जाता है, जहां एक स्टार ने अपनी को-स्टार की इज्जत के लिए खुलकर आवाज उठाई।
70 के दशक का सुपरस्टार बना था रेखा का करीबी पत्नी ने होटल में रंगे हाथों पकड़ा अमिताभ नहीं था वो